2.0 के रिलीज़ होते ही वसूल हो गई 500 करोड़ की लागत.

Image result for 2.0
नमस्कार दोस्तों,

लम्बे समय के इंतज़ार और बार - बार रिलीज़ डेट पोसपोंड होने के बाद आखिरकार अक्षय कुमार और रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 2.0 को आज रिलीज़ कर दिया गया है। इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में रजनीकांत और अक्षय कुमार और एमी जैक्सन हैं।  

राजस्थान चुनाव में खुला कांग्रेस के चुनावी वादों का पिटारा।


यह फिल्म रजनीकांत की फिल्म रोबोट का सीक्वेल है। फिल्म रोबोट की कहानी को आगे बढ़ाते हुए फिल्म 2.0 को बेहतर ढंग से जोड़ा गया है। इस फिल्म में साऊथ के सुपरस्टार रजनीकांत पिछली फिल्म की ही तरह दोहरी भूमिका में नज़र आएंगे. रजनीकांत ने इस फिल्म में रोबोटिक साइंटिस्ट डॉक्टर वशीकरण का किरदार निभाया है और साथ ही उन्होंने अपनी ही शक्ल के रोबोट 'चिट्टी' जिसे की उन्होंने फिल्म रोबोट में बनाया था का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही एमी जैकसन  को भी इस बार डॉक्टर वशीकरण के असिस्टेंट और एक फीमेल रोबोट के रूप में दिखाया गया है. 

भीष्म ने किए थे यह घोर पाप, इसलिए मिली तीरों की सैया.

इस फिल्म में अक्षय कुमार एक पक्षी विशेषज्ञ का किरदार निभा रहे हैं जो की अपने पक्षियों पर किये जा रहे एक प्रयोग के विफल हो जाने से खुद भी पक्षियों की भांति बन जाते हैं।  इस फिल्म में अक्षय कुमार की भूमिका एक खलनायक की है जो की इस दुनिया के हर उस इंसान को दुश्मन समझता है जो भी अपने पास मोबाइल रखता है या इस्तेमाल करता है। 
इस फिल्म में दमदार एक्शन के साथ ही दर्शकों के एक जबरदस्त मैसेज भी दिया गया है जो की आपको फिल्म पूरा देखने पर ही समझ में आएगा। 

बीते दिनों के मशहूर गायक मोहम्मद अज़ीज़ का निधन.

आइये जानते हैं इस फिल्म से जुडी कुछ और बातें। 

१. फिल्म का कॉन्सेप्ट तो काफी दमदार है पर इस फिल्म की स्टोरी उतनी दमदार नहीं है की दर्शकों को बांध कर रख सके।     
2. इस फिल्म में जबरदस्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. एक बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ ही आपको रजनीकांत          और  अक्षय जैसे अभिनेताओं का सुपर एक्शन भी देखने को मिलेगा।
3. इस फिल्म में रोबोट चिट्टी के 2.0 के साथ ही आपको 3.0 का भी ट्विस्ट देखने को मिलेगा। 
4. अचानक मोबाइल का हवा में उड़ जाने वाला दृश्य दर्शकों के होश उड़ाने के लिए काफी है, पर जब इस दृश्य को                      वास्तविकता   से जोड़ने की कोशिश की गई तो एक एनिमेटेड फिल्म नज़र आने लगी। 
5. रजनीकांत और अक्षय कुमार की इस फिल्म '2.0' को तमिल,तेलुगु,और हिंदी में रिलीज़ किया गया है। इस फिल्म को            लायक प्रोडक्शन ने प्रोडूस किया है और हिंदी वर्शन को धर्मा प्रोडक्शन डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं। 
6. इस सुपर स्टारर सुपर एक्शन फिल्म को एस. शंकर ने डायरेक्ट किया है। 
7. इस फिल्म के निर्माण में कुल 500 करोड़ रुपये का खर्च होना बताया जा रहा है। 

अयोध्या पहुंचे राम भक्तों का मुसलमान भाइयों ने किया जमकर स्वागत, पेश की भाईचारे की अनोखी मिसाल।

अक्षय कुमार ने कहा इस फिल्म के लिए मेकअप करना मेरे लिए किसी इम्तेहान से काम नहीं। 

इस फिल्म में खलनायक की भूमिका निभा रहे अक्षय ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा की इस फिल्म के किरदार के लिए प्रोस्थेटिक्स अर्थात कृत्रिम मेकअप प्रक्रिया से गुजरना उनके लिए काफी कष्ट भरा रहा, यह उनके शान्ति और धैर्य की परीक्षा थी।  अक्षय ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बताया की कृत्रिम मेकअप की प्रक्रिया, मेरे लिए सचमुच बहोत मुश्किल थी. अपने किरदार के लिए किये जाने वाले मेकअप की पूरी प्रक्रिया में मुझे तीन से चार घंटों का वक़्त लग जाता था। 

शादी के केवल छः महीने बाद नेहा ने दिया बेटी को जन्म।

 आप इस फिल्म के बारे में यह जानकार सायद चौक जाएंगे की 500 करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म रिलीज़  होने से पहले ही 370 करोड़ रुपये कमा चुकी है। बॉलीवुड हंगामा की खबर के मुताबिक इस फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, डिजिटल राइट्स और  डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स के जरिये यह कमाई की है। 

आमिर खान एक सफल व्यक्तित्व का शफर.


दोस्तों, उम्मीद करता हूँ की आप सभी को मेरी यह जानकारी अच्छी लगी होगी, आप सभी से मेरी आग्रह है की आप मुझे फॉलो/सब्सक्राइब करना न भूलें और अपना कीमती सलाह मुझे कमेंट करके जरूर बताएं. धन्यवाद्. 





No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...