पुरुष हॉकी विश्वकप 2018 की शुरुआत इसी महीने 28 नवंबर से होने जा रही है , यह वर्ल्डकप टूर्नामेंट 28 नवंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेगा। ओडिसा में होने वाले इस होके विश्वकप में 16 टीमों के लिए पूल्स और शेडूल का ऐलान कर दिया गया है। मेजबान टीम भारत को पूल सी में रखा गया है, जबकि पाकिस्तान को पूल डी में रखा गया है। इस विश्वकप का फाइनल मैच 16 दिसंबर 2018 को खेला जाएगा। इस मुकाबले का उद्घाटन भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में 27 नवंबर को किया जाएगा। भारत अपना पहला मैच 28 नवंबर को साउथ आफ्रिका के खिलाफ खेलेगा।
हॉकी विश्वकप का शेडूल बोर्ड
पूल ए: अर्जेन्टीना, न्यूजीलैंड, स्पेन, फ्रांस
पूल बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, आयरलैंड, चीन
पूल सी: बेल्जियम, भारत, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका
पूल डी: नीदरलैंड, जर्मनी, मलेशिया, पाकिस्तान।
यहां देखिये कब किसके साथ और किस समय जाएगा मैच
बुधवार, 28 नवंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7pm
पूल सी- भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका- 7pm
रविवार, 2 दिसंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम बेल्जियम- 7pm
पूल सी- भारत बनाम बेल्जियम- 7pm
शनिवार, 8 दिसंबर 2018
पूल सी- भारत बनाम कनाडा- 7pm
पूल सी- भारत बनाम कनाडा- 7pm
क्वार्टर फाइनल मैच
बुधवार, 12 दिसंबर 2018
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018
बुधवार, 12 दिसंबर 2018
गुरुवार, 13 दिसंबर 2018
सेमी फाइनल मैच
शनिवार, 15 दिसंबर 2018
शनिवार, 15 दिसंबर 2018
फाइनल मैच
रविवार, 16 दिसंबर 2018
रविवार, 16 दिसंबर 2018
No comments:
Post a Comment