आईपीएल में धूम मचाने आ रहा है यह रिकॉर्डधारी युवा खिलाड़ी.

नमस्कार दोस्तों,

महज़ 16 वर्ष के युवा क्रिकेटर लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन को विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी  टीम ने 1.5 करोड़ रुपये मी ख़रीदा है। इस युवा खिलाडी पर 2019 के आईपीएल मैच में सभी की नज़रें तिकी रहने वाली है।

राफेल डील पर मोदी ने सुप्रीम कोर्ट से बोला झूठ, पकड़े जाने पर कहा सुप्रीम कोर्ट की समझ में गलती।

दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की 2019 के लिए खिलाडियों का चयन किया जाना है, जिसके लिए मंगलवार 18 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हुई। सभी खिलाड़ियों के लिए उनके उम्र अनुभव और खेल प्रतिभा को ध्यान रखते हुए उचित बेस प्राइस तय किये गए थे। कुछ खिलाड़ियों को आईपीएल कम्पनीज ने बेस प्राइस में तो कुछ को अधिक प्राइस पर ख़रीदा। पर इस नीलामी में एक 16 साल के युवा खिलाड़ी पर भी बोली लगाई गई और इस खिलाडी को 1 5 करोड़ रूपए में आरसीबी टीम ने ख़रीदा।  तो आइये जानते हैं की कौन है यह युवा खिलाड़ी और क्यों आरसीबी टीम ने किया इसपर इतना भरोसा की खर्च कर दिए डेढ़ करोड़ रुपये।

कमरे में साथी एंकर, खाली शराब की बोतलें और न्यूज़ एंकर की संदिग्ध मौत। जानिये पूरी खबर।

आपको बता दें की जिस युवा खिलाड़ी की हम बात कर रहे हैं वह आईपीएल में शामिल होने से पहले ही अपना नाम रिकॉर्ड बुक पर दर्ज़ करा चूका है। इस युवा खिलाड़ी का नाम प्रयास रे बर्मन है। प्रयास रे की उम्र नीलामी वाले दिन मात्र 16 वर्ष और 54 दिन के थे। लेग स्पिनर के तौर पर खेलने वाले प्रयास रे बर्मन को आरसीबी ने डेढ़ करोड़ खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया है। टीम में शामिल होते ही प्रयास रे बर्मन आईपीएल टीम में ख़रीदे जाने वाले सबसे काम उम्र के क्रिकेटर बन चुके हैं। बंगाल की और से खेलने वाले बर्मन ने अब तक लिस्ट ए के लिए खेले गए नौ मैचों में कुल 11 विकेट चटकाए हैं।


राहुल की राफेल का टूट गया कनेक्शन, हो रही क्रैश लैंडिंग।


मैं अपने सभी क्रिकेट प्रेमी पाठकों की और से इस युवा खिलाड़ी को बेहतर खेल प्रदर्शन की आशा करते हुए इसकी उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।

दोस्तों यदि आपने अभी तक मुझे फॉलो / सब्सक्राइब नहीं किया है तो अभी कर दें ताकि किसी रोचक खबर से आप चूक न जाएँ, धन्यवाद्। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...