सचिन और विष्णु की शतक के दम पर केरल को मिली 125 रनों की बढ़त.


Image result for सचिन और विष्णु के शतक, केरल की कुल बढ़त 125 रन की


नमस्कार दोस्तों,

तिरुअनंतपुरम, 30 नवंबर के खेल में अपनी पहली पारी की बढ़तगवां चुकी केरल की टीम ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलिट ग्रुप बी मैच के कप्तान सचिन बेबी ने 143 रन बनाये और विष्णु विनोद ने नाबाद 155 रन  बटोरे। सचिन और विनोद की इस बड़ी सतकिया पारी और सातवें विकेटल के लिए 199 रनों की भागीदारी के बदौलत मध्यप्रदेश के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर कुल 390 रन बनाकर टीम को 125 रनों की बढ़त दिलाने में कामयाब रही।  मध्य प्रदेश ने केरल को पहली पारी में 63 रनों पर समेत दिया था और पहली पारी में 328  रन बनाये थे।  केरल ने सुबह चार विकेट पर 38  रन से खेलना शुरू किया।

2.0 के रिलीज़ होते ही वसूल हो गई 500 करोड़ की लागत

 सचिन ने 20 रन के स्कोर को शतक में बदलते हुए 211 गेंद में 14 चौके  और तीन छक्के लगाए, और इस तरह 143 रन की शानदार पारी खेली।  सचिन और विष्णु विनोद ने सातवें विकेट के लिए 199 रन की भागीदारी करते हुए टीम को 390 तक पहुंचाने में कामयाब रही।   स्टंप  तक विष्णु ने 226 गेंद में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद १५५ रन बनाकर खेल रहे हैं। बासिल थम्पी 30 रन बनाकर उनके साथ दूसरे छोर पर बने हुए है।

राजस्थान चुनाव में खुला कांग्रेस के चुनावी वादों का पिटारा।

दोस्तों इस न्यूज़ की ताजा अपडेट पाने के लिए न्यूज़ को फॉलो / सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद्। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...