नमस्कार दोस्तों,
तिरुअनंतपुरम, 30 नवंबर के खेल में अपनी पहली पारी की बढ़तगवां चुकी केरल की टीम ने शुक्रवार को यहां रणजी ट्राफी एलिट ग्रुप बी मैच के कप्तान सचिन बेबी ने 143 रन बनाये और विष्णु विनोद ने नाबाद 155 रन बटोरे। सचिन और विनोद की इस बड़ी सतकिया पारी और सातवें विकेटल के लिए 199 रनों की भागीदारी के बदौलत मध्यप्रदेश के खिलाफ तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरी पारी में आठ विकेट पर कुल 390 रन बनाकर टीम को 125 रनों की बढ़त दिलाने में कामयाब रही। मध्य प्रदेश ने केरल को पहली पारी में 63 रनों पर समेत दिया था और पहली पारी में 328 रन बनाये थे। केरल ने सुबह चार विकेट पर 38 रन से खेलना शुरू किया।
2.0 के रिलीज़ होते ही वसूल हो गई 500 करोड़ की लागत
सचिन ने 20 रन के स्कोर को शतक में बदलते हुए 211 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के लगाए, और इस तरह 143 रन की शानदार पारी खेली। सचिन और विष्णु विनोद ने सातवें विकेट के लिए 199 रन की भागीदारी करते हुए टीम को 390 तक पहुंचाने में कामयाब रही। स्टंप तक विष्णु ने 226 गेंद में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद १५५ रन बनाकर खेल रहे हैं। बासिल थम्पी 30 रन बनाकर उनके साथ दूसरे छोर पर बने हुए है।
राजस्थान चुनाव में खुला कांग्रेस के चुनावी वादों का पिटारा।
दोस्तों इस न्यूज़ की ताजा अपडेट पाने के लिए न्यूज़ को फॉलो / सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद्।
No comments:
Post a Comment