मोदीजी का ये रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा


Third party image reference
नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों आज मै इस पोस्ट के जरिये आप सभी से हमारे पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की कुछ मनोरंजक जानकारियां शेयर कर रहा हूँ उम्मीद करता हूँ की आप सभी को बहोत पसंद आएगा. दोस्तों आजादी के बाद से लेकर अब तक हमारे देश में जितने भी पीएम हमारे देश में हुए उनमे से मोदी जी ही एक मात्र ऐसे पीएम हैं जो हमेसा सुर्ख़ियों में बने रहते है , आज भारत देश के हर घर में सुबह उठते ही सबसे पहले लोग न्यूज़ देखते या पढ़ते हैं की आज मोदी जी ने कौन सी नयी योजना पेश की है, या आज किस देश के दौरे पर गए हैं।
दोस्तों उनकी ख्याति पर यह कहना मुश्किल है की उनके प्रशंशक ज्यादा हैं या आलोचक पर वो अबतक के सबसे चर्चित प्रधान मंत्री है इस बात पर कोई शक वही। उनकी इस ख्याति के लिए सबसे बड़ा श्रेय मीडिया को जाता है , चाहे वह सोशल मीडिया हो या प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , पर मीडिया के महत्व को मोदी जी से बेहतर कोई और न तो समझ पाया और न ही उनके जैसा लाभ उठा पाया।
मै यह दावे के साथ कह सकता हूँ की यदि कोई आजाद मीडिया, जनता के बीच जाकर सर्वे करे तो उन्हें पता चलेगा की जनता को पिछले चार साल से यह लगा ही नहीं की चुनाव ख़त्म हो चूका है , उनका स्वयं गुणगान बिछले चार सालों से बदस्तूर जारी है।
दोस्तों मै छत्तीसगढ़ के एक छोटे से गांव का निवासी हूँ और मै यह देखकर बहोत आश्चर्य चकित होता हूँ की मोदी जी आपने प्रचार के लिए किसी गांव और कस्बे तक को नहीं छोड़े है। दोस्तों अगर आप में से कोई गांव का निवासी हो तो सायद उन्हें पता होगा की गांव में साप्ताहिक बाजार अर्थात सब्जी मंडी लगती है और लगभग हर सप्ताह मोदी जी की प्रचार करने वाली एक बड़ी सी प्रोजेक्टर व्हीकल गांव के बाजार पे आकर खड़ी हो जाती है और लगभग ४५ मिनट तक मोदी जी और भाजपा का गुणगान करती है। जबसे मोदी जी पीएम बने है तबसे अब तक यह प्रचार हो रहा है। इससे पहले किसी भी सरकार ने यहाँ तक की खुद भाजपा की सरकार ने भी ऐसा कभी नहीं किया था.
उनकी इन्ही कार्यों से उनके आलोचक कभी कभी कुछ ऐसे पोस्ट कर देते जिन्हे देखकर आप ठहाके लगाए बिना नहीं रह सकते। अगर यकीं न हो तो आप नीचे दी गयी वीडियो में खुद ही देखलीजिये ।

modi parodi
दोस्तों मेरे द्वारा दी गयी यह जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट करके बताएं. धन्यवाद्

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...