इस तकनीक के आने से पूरी तरह ख़त्म हो जाएगी सड़क दुर्घटनाएं.


Third party image reference

Third party image reference
नमस्कार दोस्तों. 
दोस्तों तकनिकी क्रांति की वजह से हमारी ज़िन्दगी किसी राकेट की तरह बड़ी तेजी से भाग रही है, और यह गति इतनी तेज़ है की हम आने वाले बीस साल के बाद की ज़िन्दगी कैसी होगी. लोगों का लाइफ स्टाइल कैसा होगा इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. पर दोस्तों तकनीक ने हमें जितना दिया है उतना ही चीन भी है.
जिस अद्भुत जीवन शैली का लुत्फ़ हमारे माता पिता ने उठाया है और जो सामाजिक एकता और सदभावना भरी ज़िन्दगी उन्होंने जी है, हम लोग उसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. पर वक़्त के साथ बदलाव जरुरी होता है. यदि आप समय के साथ खुद को नहीं ढालोगे तो दुनिया आपको नज़रअंदाज करके आगे निकल जायेगी और आप पीछे रह जाओगे. दोस्तों साइंस से हमने जो कुछ भी पाया है यदि हम उसका उपयोग अपने फायदे के बजाए नुक्सान के लिए करेंगे या किसी तरह की लापरवाही करेंगे तो उससे होने वाले नुक्सान के लिए भी हम ही ज़िम्मेदार होंगे. 
दोस्तों आज जवान खून को अपने जीवन में तेज़ी पसंद है. और यह तेज़ी हमें देती है हमारी मोटरसाइकिल.और तेज़ी के साथ हम हर वक़्त दुनिया से भी जुड़े रहना चाहते है. और यह कनेक्शन मिलता है, मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से. पर दोस्तों कई बार रफ़्तार और सोशल मीडिया का यह कनेक्शन काफी खतरनाक हो जाता है. लोग किसी बड़े हादसे का शिकार भी हो जाते हैं.
पर साइंस की एक खासियत या खूबी यह है की साइंस की वजह से जो समस्या उत्पन्न होती है उसका समाधान भी वह खुद ही देता है. दोस्तों. आज मार्किट में बहोत से ऐसे गैजेट्स हैं जो कि आपको तब भी अपने चाहने वालों से जोड़े रखता है जब आप ड्राइव कर रहे होते हैं. आप बिना रुके वो सब काम कर सकते हैं जो कि इससे पहले नहीं कर पाते थे. जैसे कि कालिंग. चैटिंग सोशल पोस्ट इत्यादि. 
दोस्तों मार्किट में. ऐसे हेलमेट आ चुके हैं जिसमे ब्लूटूथ हेडफोन भी लगा हुआ है जिसे आप अपने मोबाइल से कॉन्फ़िगर कर सकते हैं.
दोस्तों स्मार्ट वाच तो आप सभी जानते ही होंगे जिसे आप अपने मोबाइल से कन्फुजूरे करके वो सरे काम कर सकते हैं जो आप अपने मोबाइल से करते हैं. इसके साथ अभी एक और गैजेट जो कि काफी चर्चा का विषय बना हुआ है वह है स्मार्ट गॉगल्स . जो आपको लाइव स्क्रीन के साथ मोबाइल स्क्रीन को सिमुलेट करता है. जिससे कि आप चलते फिरते वो सरे काम कर सकते हैं जिसे आप इससे पहले कंप्यूटर स्क्रीन सामने बैठकर किया करते थे. 

Third party image reference


Third party image reference


Third party image reference
दोस्तों आपको मेरी ये जानकारी कैसी लगी मुझे कमेंट करके बताएं. धन्यवाद्.

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...