11 दिसंबर 2018 : विधानसभा चुनाव रिजल्ट की ताजा खबर




नमस्कार दोस्तों,

दोस्तों, आज 11 दिसम्बर है। आज वह दिन है जिसका पांच राज्यों की सरकार बेसब्री से इंतज़ार कर रही थी।  आज सभी राजनैतिक पार्टियों की नींद उड़ी हुई है। आज बीजेपी और कांग्रेस का वही हाल है जो हाल बोर्ड की परिक्षा के परिणामों की घोषणा के वक़्त विद्यार्थियों का होता है। दोस्तों आज सुबह जैसे ही वोटों की गिनती शुरू हुई तो सभी पांच राज्यों के प्रतिभागी जो की इस  विधान सभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, उनके दिल की धड़कने तेज़ हो गई.

10 दिसंबर 2018 : आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने निजी कारणों का हवाला देकर दिया इस्तीफा

आपको बड़ा दें की छत्तीसगढ़, मध्यप्रेदश, राजस्थान, तेलंगाना और  मिजोरम इन पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के आज परिणाम आ रहे हैं जिसके लिए सुबह से ही वोटों की गिनती होनी जारी है। वोटों की शुरुवाती गिनती से इस बार बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिखाई दे रहा है. इस बार सभी पांच जिलों में कांग्रेस को बहुमत मिलती दिखाई पड़  रही है। हलाकि अभी वोटों की गिनती जारी है और मध्यप्रदेश में अभी दोनों पार्टी कांग्रेस एवं बीजेपी के सीटों में एक-दो सीटों पर उतारचढ़ाव की इस्थिति बनी हुई है पर छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत हासिल करने में कामयाबी मिल चुकी है।

नेहा कक्कड़ और हिमांश कोहली के रिश्ते में आई दरार, क्या हो गए हैं एक-दूसरे से अलग?

खबर लिखे जाने तक पांच राज्यों के चुनाव परिणाम इस प्रकार हैं


1 . छत्तीसगढ़


Party
Seats
INC
69
76.7%
BJP
11
12.2%
JCC(J)
5
5.6%
BSP
4
4.4%

CPI
0
0%


ईशा अम्बानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में लगा सितारों का मेला।


2. मध्य प्रदेश


Party
Seats
INC
113
49.1%
BJP
107
46.5%
BSP
4
1.7%
GGP
1
0.4%

Other parties
5
2.2%


जिस दोस्त ने सोनिया तक पहुंचाया था राजीव गांधी का 'लव लेटर', वह भारत आने पर क्यों पकड़ा गया ?


3. राजस्थान 

Party
Seats
INC
101
50.5%
BJP
70
35%
BSP
6
3%
NUZP
0
0%

Other parties
22
11%

10 दिसंबर 2018 मानवाधिकार दिवस। जानिये अपने सभी जरुरी मौलिक अधिकारों के बारे में।


4 . मिजोरम 

Party
Seats
MNF
26
65%
INC
5
12.5%
BJP
1
2.5%
PRISM
0
0%

Other parties
8
20%


ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में भारतीय टीम हो रही गलत अम्पायरिंग का शिकार


5 . तेलंगाना 

Party
Seats
TRS
87
73.1%
INC
19
16%
TDP
2
1.7%
BJP
1
0.8%

CPI
0
0%
जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकारें।

इस प्रकार पांचों राज्यों के वोटों की गिनती लगभग समाप्ति पर है और अब आने वाले परिणाम का अंदाज़ा लगाना  ज्यादा मुश्किल नहीं रहा. वोटो की अबतक की गिनती से जो परिणाम निकल कर सामने आया है उससे यह कहा जा सकता है की बीजेपी का लगभग सभी राज्यों से सफाया होने जा रहा है और  कांग्रेस के वारे न्यारे हो रहे हैं। कांग्रेस ने इस चुनाव से अपनी मजबूती और 2019 में होने वाले लोगसभा चुनाव के लिए अपनी तयारी दोनों साबित कर दी है।

ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रैंप वॉक करेंगे मेहमान, लंच में परोसी जाएंगी 400 डिश

इस चुनाव परिणाम से एक  बात स्पष्ट रूप से निकल कर सामने आ रही है की जनता ने बीजेपी को पूरी तरह से नकार दिया है। बीजेपी भी इस बात को अबतक अच्छी तरह समझ चुकी होकि की बातों से सरकार नहीं चलती और जुमलों से वाहवाही मिल सकती है पर सत्ता नहीं। 

दोस्तों इस चुनाव परिणाम के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद्। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...