जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकारें।

 डेटा स्टोर करने की पारम्परिक पद्धतियों की छमताएँ काफी सीमित है जबकि ब्लॉकचैन की छमताएँ असीमीत। अगर किसी हैकर ने किसी स्टोरेज ऑथॉरटी की साइट हैक कर डाटा में कुछ फेरबदल कर दिया या डाटा नष्ट कर दिया तो उस डाटा पर निर्भर रहने वाले सारे काम काज पूरी तरह से ठप्प हो जाएंगे। ऐसी घटना कुछ बड़े स्तर पर आई प्राकृतिक आपदा की वजह से भी हो सकता है पर ब्लॉकचैन इन समस्याओं से पूरी तरह से सुरक्षित है।
Image result for what is bitcoin
पिछले पांच नवंबर को पहली बार रिलायंस कंपनी को ब्लॉकचैन के माध्यम से पेमेंट किया गया। वैसे अभी भारत में ब्लॉकचेन पर आधारित वर्चुअल करंसीज पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध है, पर फिर भी इस तकनीक में कई उद्योगों में बड़े बदलाव की छमता है। आइये जानते हैं की ब्लॉकचैन क्या है,  इसमें निवेश करना कितना सुरक्षित है और इसका भविष्य क्या हो सकता है. 
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रैंप वॉक करेंगे मेहमान, लंच में परोसी जाएंगी 400 डिश

क्या ब्लॉकचेन का बिटकॉइन से कुछ लेना-देना है?
जब बिटकॉइन की शुरुआत हुई तो ब्लॉकचैन का ही उपयोग बिटकॉइन के सभी लेनदेन को स्टोर  करने वाले डेटाबेस के रूप में किया जाता था इसलिये यह कहना गलत  नहीं होगा की ब्लॉकचैन ही बिटकॉइन की पहली कड़ी है। ब्लॉकचैन के बिना बिटकॉइन को समझा नहीं किया जा सकता। 

बिटकॉइन की मूल दस्तावेजों में ब्लॉगकचैन का जिक्र नहीं है क्योंकि वर्चुअल करेंसी के नए डेटाबेस को परिभाषित करने के लिए ब्लॉकचैन शब्द का प्रयोग नहीं किया गया था। पर बाद में इसे ब्लॉकचेन का नाम दिया गया क्योंकि नेटवर्क पर आने वाले सभी ट्रांसक्शन को ब्लॉक्स में बांटने के बाद बेहद परिष्कृत गणित के जरिए सारे ब्लॉक्स को एक साथ जोड़ा जाता है जिस वजह से इसका वापिस जाना संभव नहीं रहता। साथ ही पुराने डाटा में किसी प्रकार की फेरबदल की कोई गुंजाइश नहीं रहती।

शर्दियों की छुट्टियां मानाने के लिए जाएं इन पांच खूबसूरत जगह. होगी स्वर्ग की अनुभूति।


अन्य ट्रांजैक्शन डेटाबेस की तुलना में अलग कैसे है ब्लॉकचेन?
आर्थिक अभिलेखों की संग्रह के इस्तेमाल में आने वाले अधिकतर डेटाबेस की सुरक्षा निगरानी एक केंद्रीय संस्था द्वारा की जाती है। मसलन, बैंक अपने सभी ग्राहकों को खातों के धन की निगरानी के लिए जिम्मेदार है। बिटकॉइन के ब्लॉकचेन डेटाबेस में खाता रखा जाता है और बिटकॉइन नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटरों द्वारा इसे अपडेट किया जाता है।

बिटकॉइन की साझेदारी वाली प्रकृति वर्चुअल करंसी के लिए उपयोगी होती है क्योंकि इसे तैयार करने वाले संतोषी नाकामातो ये नहीं चाहते थे कि किसी एक सेंट्रल अथॉरिटी के दम पर वर्चुअल करंसी क्रिएट की जाए। चूंकि रेकॉर्ड्स का संग्रह सामुदायिक स्तर पर किया जाता है, इसलिए इस पर किसी एक कंप्यूटर या संस्था का व्यक्तिगत अधिकार नहीं होता। अगर इसे रखने वाला कोई एक कंप्यूटर हैक कर भी लिया गया या ऑफलाइन मोड में इससे छेड़छाड़ की गई तो दूसरे कंप्यूटर्स काम करते रहते हैं।

जानिए क्या है ब्लॉकचेन ( बिटकॉइन ), कैसे काम करती है और क्या है इसकी तेज़ी का राज ?

क्या सभी ब्लॉकचेन प्रॉजेक्ट्स किसी-न-किसी रूप में बिटकॉइन से जुड़े होते हैं?
नहीं। अधिकतर ब्लॉकचैन ऐसे हैं जिनका बिटकॉइन से कोई सम्बन्ध नहीं। सुरुवाती वर्षों में ब्लॉकचैन से बिटकॉइन का संचालन होने के बाद कुछ लोगों ने सोचा की बिटकॉइन ब्लॉकचेन की प्रणाली को उन खातों को भी सुरक्षित किया जा सकता है जिनका की बिटकॉइन से कोई सम्बन्ध नहीं है।

गोकशी की आग में जला बुलंदशहर, इंस्पेक्टर और एक युवक की मौत।

क्या ब्लॉकचेन का इस्तेमाल सिर्फ वर्चुअल करंसी ट्रांजैक्शन का रेकॉर्ड रखने के लिए ही होता है?
नहीं। बिटकॉइन ब्लॉकचेन की नकल करने के अब तक कई प्रयाश हो चुके हैं। ज्यादातर शुरुआती प्रयास प्रोग्रामिंग के उन एक्सपर्ट्स ने किया है जो कि बिटकॉइन से थोड़े अलग फीचर की वर्चुअल करंसीज तैयार करना चाहते थे। समय के साथ-साथ, कुछ नई वर्चुअल करसंजी में बहोत से नए और महत्वपूर्ण छमताएँ जोड़े गए जिसने ब्लॉकचेन की प्रणाली को एक नया दृष्टिकोण दिया ताकि यह कुछ और ज्यादा प्रकार की सूचनाओं को हैंडल कर सके।

बीते समय के साथ अब कई कंपनियों और सरकारों ने वैसे डेटा स्टोर करने के लिए ब्लॉकचेन्स का इस्तेमाल करने की इच्छा जताई, जिनका किसी भी प्रकार के लेनदेन से कोई मतलब नहीं है। एक ओर बैंक विभिन्न अकाउंट्स के बीच पेमेंट्स पर नजर रखने के लिए ब्लॉकचेन्स बना रहे हैं तो दूसरी ओर सरकारें ब्लॉकचेन के इस्तेमाल से प्रॉपर्टी रेकॉर्ड्स और वोटों को स्टोर करने के लिए प्रयोग कर रही हैं।

दीपवीर के रिसेप्शन में पहुंची राधिका मर्चेंट का अम्बानी फैमिली के साथ दिखा जुड़ाव .

क्या कोई भी व्यक्ति ब्लॉकचेन से जुड़ सकता है और इसके रेकॉर्ड्स अपडेट कर सकता है?
ज्यादातर बड़ी वर्चुअल करंसीज के साथ कोई भी जुड़ सकता है, इसे देख सकता है और इसके रेकॉर्ड्स मेनटेन करने में मदद कर सकता है। इन्हें पब्लिक ब्लॉकचेन्स कहा जाता है। इस सिस्टम ने तकनीक पर नजर रखने वाले कई बड़े प्लेयर्स को असहज कर दिया। इस वजह से ज्यादातर कॉर्पोरेशनों एवं सरकारों ने प्राइवेट ब्लॉकचेन के साथ हाथ मिलाए जो सिर्फ अप्रूव्ड कंप्यूटरों को ही आंकड़े देखने और इनसे जुड़ने की अनुमति देते हैं।

प्रियंका चोपड़ा की शादी अटेंड करने, मंगेतर श्लोका संग जोधपुर पहुंचे आकाश अम्बानी।

बिटकॉइन की चोरी की घटनाओं से यह पता नहीं चलता है कि ब्लॉकचेन सुरक्षित नहीं हैं?
वर्चुअल करंसीज की अधिकतर चोरियां इनके पासवर्ड या प्राइवेट की के चोरी या हैक हो जाने के कारण होते हैं। वर्चुअल करंसीज इस तरह की चोरियों की चपेट में आ सकती हैं क्योंकि अगर हैकर वॉलिट से पैसे निकाल लेता है तो इसे वापस वॉलिट में लाने वाली कोई सेंट्रल अथॉरिटी नहीं होती है। चूंकि प्राइवेट की सुरक्षा के लिहाज से भेद्य हैं, इसलिए ब्लॉकचेन हैकरों के हमले के खिलाफ आम तौर पर ज्यादा सुरक्षित हैं। चूंकि ब्लॉकचेन की टेक्नॉलजी में कई ब्लॉक्स के समूह को सामुदायिक रूप से बांटा जाता है, इसलिए किसी के द्वारा पुराने रेकॉर्ड्स में छेड़छाड़ संभव होता है।

कॉमेडियन राजपाल यादव चेक बाउंस मामले में दोषी, लगा 11 करोड़ रूपये का जुर्माना।

क्या सच में ब्लॉकचेन, डेटा स्टोर करने की पुरानी पद्धतियों से बेहतर है?
ऐसा कहना गलत है. वर्चुअल करंसीजके उपयोग से पता चल चुका है कि ब्लॉकचेन्स कुछ स्तर पर काम कर सकते हैं, लेकिन उनके अपनी समस्याएं हैं। चूंकि नेटवर्क से जुड़े सभी कंप्यूटरों में हरेक ट्रांजैक्शन का रेकॉर्ड रहता है, इसलिए ब्लॉकचेन्स की डेटा प्रोसेसिंग की क्षमता सीमित हो जाती है। ब्लॉकचेन डिजाइन के कई आलोचकों का कहना है कि डेटा को सामुदायिक स्तर पर रखने को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं के कारण ब्लॉकचेन एक बेहतर विकल्प साबित नहीं हो सकता।  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...