entertainment, world, environment, politics, science, sports, national, gadgets, health


नमस्कार दोस्तों,
आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी जीत से छह विकेट दूर है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में अपनी जीत हासिल करने के लिए हर हाल में मैच के आखरी दिन ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिराने होंगे। वैसे मैच की ताज़ा स्थिति को देखते हुए यह काम भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं लगती। मैच में लगातार हो रहे ख़राब अम्पायरिंग के बावजूद टीम इंडिया काफी मज़बूत बनी हुई है।
जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकारें।
जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकारें।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को कई बार ख़राब अम्पायरिंग का सामना करना पड़ा। अम्पायर नाइजल लॉन्ग ने ख़राब अम्पायरिंग करते हुए कई बार गलत निर्णय सुनाया। उनकी अम्पायरिंग की हर कोई आलोचना कर रहा है। आज मैच के चौथे दिन भी उनके निर्णय पर सवाल उठाये गए। इससे पहले भी तीसरे दिन के खेल में नैजल ने दो बार गलत निर्णय दिया था।
नैजल ने भारतीय टीम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को दो बार अपने गलत निर्णय का शिकार बनाते हुए आउट करार दिया था पर मैच रिव्यु से पुजारा बच गए। ऐसा इस मैच में दो बार हुआ। भारत के बल्लेबाज़ी के दौरान 23.5 ओवर में नाथन लायन की गेंद पर अम्पायर लांग ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे आउट करार दिया था।
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रैंप वॉक करेंगे मेहमान, लंच में परोसी जाएंगी 400 डिश
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में रैंप वॉक करेंगे मेहमान, लंच में परोसी जाएंगी 400 डिश
नाइजन ने टीम इंडिया के इनफॉर्म बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को दो बार आउट दिया। हालांकि मैच में मिले रिव्यू से पुजारा बच गए। ऐसा एक नहीं बल्कि दो बार हुआ। भारत की बल्लेबाजी के दौरान 23.5 ओवर में नाथन लायन की गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने चेतेश्वर पुजारा को विकेट के पीछे आउट करार दिया था।

इसके बाद पुजारा ने डीआरएस लिया तो वह नॉट आउट निकले। मैदान पर मौजूद अंपायर को तुरंत अपना यह फैसला वापस पड़ा। नाथन लियोन के 39वें ओवर की एक गेंद पर अंपायर लॉन्ग ने फिर चेतेश्वर पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया लेकिन फिर से पुजारा ने रिव्यू लिया तो गेंद स्टंप मिस करती हुई दिखाई दी और लॉन्ग को अपना फैसला फिर बदलना पड़ा।
आज और अभी जानिये पांच राज्यों के चुनाव परिणाम, बीजेपी का हुआ सफाया।
आज और अभी जानिये पांच राज्यों के चुनाव परिणाम, बीजेपी का हुआ सफाया।
खराब अंपायरिंग का यह सिलसिला आगे भी जारी रहा। खेल के चौथे दिन जब पुजारा और रहाणे बल्लेबाजी के लिए उतरे तो इस दौरान नाथन लायन की एक गेंद पर अंपायर नाइजल लॉन्ग ने रहाणे को कैच आउट बताया। इस पर रहाणे ने जब डीआरएस लिया तो एक बार फिर नॉटआउट करार दिए गए।

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जब एरॉन फिंच और मार्कस हैरिस की जोड़ी भारत के 323 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो इशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर अंपायर कुमार धर्मसेना ने एरॉन फिंच को एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। इसके बाद फिंच द्वारा लिए गए रिव्यू में पता चला कि ईशांत की वह गेंद नो बॉल थी।
शर्दियों की छुट्टियां मानाने के लिए जाएं इन पांच खूबसूरत जगह. होगी स्वर्ग की अनुभूति।
इस प्रकार अम्पायर नाइजन लांग की बार बार गलत अम्पायरिंग से मैच का मजा किरकिरा होता गया और अम्पायर की काफी आलोचना की हुई।
शर्दियों की छुट्टियां मानाने के लिए जाएं इन पांच खूबसूरत जगह. होगी स्वर्ग की अनुभूति।
इस प्रकार अम्पायर नाइजन लांग की बार बार गलत अम्पायरिंग से मैच का मजा किरकिरा होता गया और अम्पायर की काफी आलोचना की हुई।
No comments:
Post a Comment