ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में भारतीय टीम हो रही गलत अम्पायरिंग का शिकार

entertainment, world, environment, politics, science, sports, national, gadgets, health

india vs australia


नमस्कार दोस्तों,

आज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एडिलेड में चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम अपनी जीत से छह विकेट दूर है। टीम इंडिया को इस मुकाबले में अपनी जीत हासिल करने के लिए हर हाल में  मैच के आखरी दिन ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट गिराने होंगे। वैसे मैच की ताज़ा स्थिति को देखते हुए यह काम भारतीय टीम के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं लगती। मैच में लगातार हो रहे ख़राब अम्पायरिंग के बावजूद टीम इंडिया काफी मज़बूत बनी हुई है। 

जानें ब्लॉकचैन को क्यों पसंद करने लगीं कंपनियां और सरकारें।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को कई बार ख़राब अम्पायरिंग का सामना करना पड़ा। अम्पायर नाइजल लॉन्ग ने ख़राब अम्पायरिंग करते हुए कई बार गलत निर्णय सुनाया। उनकी अम्पायरिंग की हर कोई आलोचना कर रहा है। आज मैच के चौथे दिन भी उनके निर्णय पर सवाल उठाये गए।  इससे पहले भी तीसरे दिन के खेल में नैजल ने दो बार गलत निर्णय दिया था। 



No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...