Third party image reference
नमस्कार दोस्तों. दोस्तों, स्टार प्लस पर आने वाला शो नज़र आप सभी ज़रूर देख रहे होंगे. यदि नहीं देख रहे हैं तो नाम तो ज़रूर सुने होंगे. अगर मैं कहूं की यह स्टार प्लस का अबतक का सबसे दमदार सीरियल है तो यह गलत नहीं होगा. दोस्तों नज़र सीरियल पुरानी किस्से कहानियों पर आधारित है. इसमें दिखाया गया है की कैसे किसी की बुरी नज़र किसी इंसान और उसके पुरे परिवार को तबाह कर सकता है.
दोस्तों यह सीरियल मुख्यतः एक डायन की बुरी नज़र या बुरे इरादे को दर्शाती है की उसकी बुरी शक्ति कितनी असरदार और खतरनाक हो सकती है. स्टार प्लस पर यह सीरियल सोमवार से शुक्रवार प्रतिदिन रात के 11 प्रसारित होता है.
यह सीरियल मुख्य रूप से एक डायन और एक इंसान से पैदा हुए बच्चे के बारे में बताया गया है जिसे इस सीरियल में दवंश नाम दिया गया है. डायन की कहानी तो हम सभी ने कभी न कभी जरूर सुनी होगी पर एक दवंश की कहानी पहली बार दिखाया जा रहा है.
इस सीरियल की कहानी, इसके स्टार्स की एक्टिंग और स्पेशल इफेक्ट्स सभी जोरदार है. इसमें हमने जो कभी बचपन में दादी नानी को नज़र उतरने के लिए टोटके करते देखा था उसे इस सीरियल में इतने मज़ेदार और रोमांचक ढंग से दिखाया गया है की आप इस सीरियल के आदि हो जाएंगे.
वाराणसी से भोजपुरी फिल्मों में अपना जलवा बिखेर चुकी भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा इस सीरियल में डायन बनकर अपने जलवों से खूब कहर धा रही है. मोनालिसा को देखकर इस सीरियल से उनके उम्र का अंदाज़ा लगा पाना नामुनकिन है. इस सीरियल में जो पॉपुलैरिटी मोनालिसा की है उतनी तो इसके मुख्य एक्टर और एक्ट्रेस की भी नहीं है
इस सीरियल के मैं लीड एक्टर और एक्ट्रेस दवंश अंश और दैविक पिया का किरदार आपको खूब पसंद आएगा. और हाँ डायन के रूप में मोनालिसा का जलवा देखकर आप दांग रह जाएंगे. तो दोस्तों एक बार इस सीरियल का आनंद जरूर लीजिये धन्यवाद्.
No comments:
Post a Comment