व्हाट्स एप्प पर आये इस एक मैसेज को ओपन करते ही आप हो सकते हैं बर्बाद. शिकार होने से पहले जान लीजिये मैसेज की पूरी सच्चाई.

Finger, Smartphone, Screen, Pressing नमस्कार दोस्तों,

दोस्तों इन दिनों व्हॉट्स एप्प पर एक स्कैम बहुत ज्यादा शक्रिय है. इन दिनों व्हॉट्स एप्प  उपयोग कर्ताओं के पास उनके व्हाटस एप्प पर एक मैसेज भेजा जा रहा है, यूजर जैसे ही इस मैसेज को ओपन करता है तो उसे काफी बेहतरीन प्रोडक्ट्स दिखाए जाते हैं, जो विदेश में चल रहे सेल के हैं. उपयोगकर्ता को कहा जा रहा है की यदि आप इस लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करते हैं तो उन्हें यह प्रोडक्ट उनके घर तक पंहुचा दिया जाएगा. अगर आपके व्हॉट्स एप्प पर ब्लैक फ्राइडे नाम से  किसी सेल का लिंक आया है तो गलती से भी उस लिंक को खोलकर न देखें क्योंकि ऐसे में आपको लाखों रुपये का चुना लग सकता है. ब्लैक फ्राइडे अंतराष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा सेल है. इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय वेबसाइट कई ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को आधी कीमत पर बेचती है. लेकिन अभी तक भारत में इस प्रकार के किसी भी सेल का आयोजन नहीं किया गया है. यह सेल केवल यूके, अमेरिका और आयरलैंड के कुछ हिस्सों में हो रहा है. याने की आप चाहकर भी इस सेल का फायदा नहीं उठा सकते. 

Whatsapp Communication Networking Networkeआइये जानते हैं की क्या है स्कैम।

असल में इस स्कैम की मदद से कुछ यूजर्स के पास स्कैमर्स द्वारा ब्लैक फ्राइडे सेल के नाम से उनके व्हॉट्सएप पर एक लिंक भेजा जा रहा है. इस लिंक पर जैसे ही कोई यूजर क्लिक करता है तो उसे काफी बेहतरीन प्रोडक्ट् दिखाए जा रहें हैं जो विदेश में चल रहे सेल के हैं. लिंक ओपन करने के बाद कहा जा रहा है कि अगर वो इस लिंक पर क्लिक कर खरीदारी करते हैं तो उन्हें ये प्रोड्क्ट खरीदने वाले के घर तक पहुंचा दिए जाऐंगे. इन प्रोडक्ट्स पर 90 प्रतिशत तक की छूट दिए जाने की बात कही जा रही है. इसके बाद पेज आपसे आपके बैंक की जानकारी मांगता है.

इसके बाद आप जैसे ही अपनी जानकारी देते हैं तो आपके पैसे काट लिए जाते हैं तो वहीं बैंक फ्रॉड के भी चांसेस बढ़ जाते हैं. इसलिए ऑनलाइन पेमेंट करते समय सावधानी बरतें और केवल ऑफिशियल वेबसाइट से ही शॉपिंग करें और ऐसी धांधली से बचकर रहें.

हाल ही में भारत में हुए एमेजन के बिग बिलियन डेज सेल के दौरान यूजर्स के व्हॉट्सएप पर कई मैसेज भेजे गए थे. जहां कहा गया था कि अगर आप होम अप्लायंस लेना चाहते हैं तो आपको ये सिर्फ 10 रुपये की कीमत पर मिल सकता है. लेकिन बाद में फेक निकला पर तब तक  काफी लोग इस धोखाधड़ी का शिकार हो चुके थे. 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...