नमस्कार दोस्तों,
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे दूसरे टी-20 मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है. उसने पहले मैच में मेहमान टीम को चार रनों से हराया था.
भारतीय टीम ने इस मैच के लिए ग्यारह खिलाडियों का क्रम पूर्व के मैच के अनुरूप यथावत बनाई रखी है और टीम में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया है, वहीं आस्ट्रेलिया की टीम में एक बदलाव किया गया है. चोटिल बिली स्टानलेक के स्थान पर नाथन कोल्टर नील को टीम में जगह दी गई है. भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, क्रूणाल पांड्या, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद.
आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), डार्सी शॉर्ट, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, बेन मैक्डॉरमेट, एलेक्स कैरी, एंड्रयू टाई, एडम जाम्पा, बेहेरनडोर्फ और नाथन कोल्टर नील.
आज मैदान में भारतीय खिड़ाली ऑस्ट्रेलिया की बढ़त को समतल करने के इरादे से मैदान में उत्तरी है और आज के मैच में भारतीय टीम की जीत बहोत ही आवश्यक है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से ही 1 - 0 की बढ़त पर है.
No comments:
Post a Comment