नमस्कार दोस्तों,
दोस्तों, जैसा की हम सभी जानते हैं कि 14 फ़रवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में देश ने अपने 44 जवानों को खो दिया था। इस आत्मघाती आतंकी हमले की ज़िम्मेदारी खुद जैश ए मोहम्मद ने ली थी। जैश ए मोहम्मद का मुखिया आतंकवादी मशूद अजहर भारत का सबसे बड़ा दुश्मन है और हमारे इस दुश्मन को पाकिस्तानी आर्मी और गवर्नमेंट का संरक्षण प्राप्त है या सीधे शब्दों में कहें तो क्योंकि पाकिस्तान की फौज में भारत से सीधे युद्ध करने की ताकत नहीं है। यही वजह है की वह सेना के साथ युद्ध करने से बेहतर आतंकवादियों की मदद से भारत के सैनिकों और आम जनता पर नामर्दों की तरह पीठ पीछे वॉर करना ज्यादा सुरक्षित समझता है।
आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की स्थापना आतंकी मसूद अज़हर ने किया था और इस संगठन के अनेकों टेरर कैम्प पाकिस्तान एवं पाकिस्तान अधिकृत काश्मीर के कई हिस्से में मौजूद हैं। मसूद अज़हर इन टेरर कैम्पों को मदरसों के नाम से चलाता था और इन कैम्पों में कम उम्र के युवाओं को जेहाद के नाम पर भड़काकर उन्हें आतंकी बनने की ट्रेनिंग देता था। मशूद अजहर ने जैश ए मोहम्मद संगठन की स्थापना के बाद से भारत में दर्जनों आतंकी हमले को अंजाम दिया है जिसमे पुलवामा हमला भी शामिल है।
पुलवामा हमले के बाद से भारत की जनता एवं जवानों का खून खौल उठा और पुरे देश से एक श्वर में पाकिस्तान से पुलवामा हमले का बदलना लेने के लिए भारत की सरकार पर दबाव बढ़ता गया। जनता के आक्रोश और सेना की हिम्मत एवं जज्बात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने भी यह साफ़ कर दिया की जब दुश्मन हमारी सराफत को कमज़ोरी समझकर बार बार हम पर प्रहार कर रहा है तो इस बार उसे तगड़ा जवाब दिया जाएगा।
आपको बता दें की पुलवामा से पहले जैश ए मोहम्मद ने उरी बॉर्डर के नज़दीक इंडियन मिलिट्री कैंप पर हमला किया था जिसके बाद भारत सरकार ने इतिहास में पहली बार पाकिस्तान पर सर्जिकल सर्जिकल स्ट्राइक किया और पाकिस्तान के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किया। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से आतंकी मसूद अजहर काफी बौखलाया हुआ था क्योंकि इस हमले में उसके काफी आतंकी मारे गए थे।
इसी सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने के लिए मसूद अजहर ने पुलवामा हमले को अंजाम दिया। पर इस बार भारत सरकार का रुख जवाबी कार्यवाही का था। पुलवामा हमले के 12 वे दिन याने की 26 फ़रवरी को एक बार फिर भारतीय वायु सेना ने पकिस्तान के भीतर घुसकर एयर स्ट्राइक किया और जैश ए मोहम्मद के तमाम आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया साथ ही 350 आतंकियों को मार गिराया। इस एयर स्ट्राइक में जैश ए मोहम्मद के लगभग सभी बड़े कमांडर भी मारे गए।
जैश ए मोहम्मद का सबसे बड़ा सरगना और भारत का सबसे बड़ा दुश्मन मसूद अजहर भी इस हमले में सयाद जख्मी हो गया था या फिर इस हमले में ही मारा गया था। पाकिस्तान सरकार ने अपनी बेइज्जती से बचने और भारत सरकार को मसूद की मौत का श्रेय देने से बचने के लिए अभी तक एयर स्ट्राइक में उसके जख्मी होने या मारे जाने की खबर को छुपा कर रखा था। पर सच और मौत को अधिक देर तक छुपा पाना नामुनकिन होता है। आज दोपहर होते होते पाकिस्तानी मीडिया के जरिये इस खबर को उजागर कर दिया गया की मसूद अजहर की मौत हो गई है। हालांकि पाकिस्तान मीडिया ने उसकी मौत के लिए कैंसर की लम्बी बीमारी को ज़िम्मेदार बताया जबकि एयर स्ट्राइक से कुछ दिन पहले तक वह एकदम तंदरुस्त था और पाकिस्तानी जनता के मन में हिन्दुस्तान के खिलाफ जहर भर रहा था।
मसूद अजहर की मौत ने यह साफ़ कर दिया है की भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के आतंकी कैम्पों पर कितना जबरदस्त और कामयाब एयर स्ट्राइक किया है। मसूद की मौत के खबर ने पाकिस्तान सरकार और भारत के उन पाकिस्तानी भक्तों का मुँह बंद कर दिया है जो यह कहते फिर रहे थे की पाकिस्तान पर एयर सर्जिकल स्ट्राइक हुआ ही नहीं। जो इस हमले का सरकार और सेना से सबूत मांग रहे थे उन्हें खुद पाकिस्तान की मीडिया और जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने अपने मौत से पहले इस हमले की पुष्टि करते हुए अपने एक बयान से दे दिया है।
जय हिन्द, जय भारत।
दोस्तों यदि आप इस खबर से खुस हैं तो मुझे कमेंट करके जरूर बताएं। धन्यवाद्।
No comments:
Post a Comment