दोस्तों, कॉमेडी के किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा के बारे में आज कौन नहीं जानता। बीते पांच सालों में इस शख़्स ने अपनी कैरियर का अच्छा और बुरा दोनों ही वक़्त देखा है। बीते दस सालों से टेलीविज़न के माध्यम से पुरे देश को हँसाने वाला यह शख्स आज हर घर का हिस्सा बन चूका है। सोनी टीवी पर आने वाले कॉमेडी शो 'कॉमेडी सर्कस' से अपने कैरियर की शुरुवात करने वाले कपिल शर्मा अपने सेन्स ऑफ़ ह्यूमर के लिए काफी लोकप्रिय हैं। उनकी हाज़िर जवाबी का हर कोई कायल है।
कपिल शर्मा की लोकप्रियता को देखते हुए सभी बड़े चैनल्स उनके साथ काम करने की पेशकस करने लगे। कपिल शर्मा ने सोनी टीवी का साथ नहीं छोड़ा और उनका शो कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल शर्मा का फर्स्ट सेसन सोनी टीवी पर लांच हुआ। यह शो बहोत ही कम समय में काफी तेज़ी से पॉपुलर हुआ। इस शो की लोकप्रियता इतनी ज्यादा थी की हर बड़ा स्टार अपने फिल्म के प्रमोशन के लिए इस शो में आने लग गया। देखते ही देखते यह शो फिल्म स्टार्स की पहली पसंद बन गई। कपिल शर्मा कॉमेडियन होने के साथ साथ एक अच्छे सिंगर भी हैं और एक्टिंग में भी अपना हुनर दिखा चुके हैं। पर ऐसा नहीं है की कपिल शर्मा ने केवल अच्छा दौर ही देखा है।
वर्ष 2018 उनके जीवन में सबसे मुश्किल दौर लेकर आया और जिस तेज़ी से उन्होंने कामयाबी हासिल की थी उससे दुगनी तेज़ी उनकी यह शोहरत घटने भी लगी। उन पर अपने को-स्टार और शो में आये गेस्ट के साथ बदसलूकी करने का इल्जाम लगा। एक एक करके उनके सभी को-स्टार्स उनसे दूर होते चले गए। मीडिया में ऐसी भी ख़बरें आने लगी की कपिल शर्मा अपने इस कामयाबी को सम्हाल नहीं पा रहे हैं। अचानक मिली कामयाबी से कपिल शर्मा घमंडी हो गए हैं और बाकि कलाकारों को अपने से छोटा आंकने लगे हैं।
को-स्टार्स के साथ विवाद के ख़बरों पर तब मुहर लग गई जब कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में डॉक्टर गुलाटी का किरदार निभाने वाले सुनील ग्रोवर ने उनका साथ छोड़ दिया। सुनील ग्रोवर के चले जाने के बाद शो की टीआरपी तेज़ी से गिरने लगी और कुछ दिनों के बाद शो बंद हो गया। इस शो के बंद होने के कुछ दिनों बाद थे कपिल शर्मा शो शुरू हुआ पर पुब्लिक का इंटरेस्ट शो से हटता जा रहा था और फिर लौ टीआरपी के चलते यह शो भी बंद हो गया।
कपिल शर्मा की लगातार दो शो एक के बाद एक बंद हो जाने से उनके आलोचकों द्वारा मीडिया में तरह तरह की बातें बताई जाने लगी। काफी लोगों ने यह तक कह दिया की शो कपिल शर्मा की वजह से नहीं बल्कि सुनील ग्रोवर की वजह से चलता था। और फिर सुनील ग्रोवर ने भी अपना कॉमेडी शो लांच कर दिया। पर सुनील ग्रोवर का शो बिलकुल भी नहीं चला और कुछ ही दिनों बाद बंद हो गया। कपिल ने अभी भी हार नहीं मानी और कपिल शर्मा फैमिली टाइम शो लेकर आये। पर कपिल की तबियत बिगड़ने की वजह से यह शो दो ही एपिसोड के बाद बंद कर दिया गया।
एक साल की इस लम्बी छुट्टी में जाने से पहले कपिल शर्मा ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था की वो अपने जिन साथी कलाकारों के साथ काम करते हैं उनसे काफी अटैच हो जाते हैं। यही वजह है की साथियों का किसी कारण से रूठ कर शो छोड़ देने का काम पर भी असर पड़ रहा है।
कपिल शर्मा का शो बंद होने के बाद देश भर से दर्शकों ने उनके जल्दी ठीक होने और शो शुरू करने की दुआ करने लगे। कपिल शर्मा की इस लम्बी छुट्टी के बावजूद सुनील ग्रोवर का शो टीआरपी और पॉपुलैरिटी बटोरने में नाकामयाब रहा। इससे इतना तो साफ हो ही जाता है की शो कपिल शर्मा की वजह से ही चल रहा था न की सुनील ग्रोवर की वजह से।
एक साल के लम्बे इंतज़ार के बाद सोनी टीवी पर दिसंबर 2018 में कपिल शर्मा शो फिर से शुरू किया गया। इस शो के शुरू होते ही देश ने एक बार फिर हसना शुरू कर दिया है। शो में आये कुछ दर्शकों की बातों से कई बार कपिल को भावुक होते देखा गया है। पर सबसे बड़ी बात यह है की यह शो अब पहले से भी दुगनी रफ़्तार से पॉपुलर हो रहा है। इस शो की टीआरपी इतनी ज्यादा है की हर एपिसोड में इसके स्पोंसर्स बढ़ते जा रहे हैं। जबकि इससे पहले शुरू हुआ सुनील ग्रोवर का शो 'कानपूर वाले खुरानास' दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रही और अब यह शो बंद होने की कगार पर है।
कपिल यह लाइफ जर्नी, हारे हुए लोगों को फिर से संघर्ष करने का हौसला देती है। कपिल ने यह साबित कर दिया की आलोचकों का मुँह बंद करने का सबसे बेहतर तरीका यही है की उनपर गौर न किया जाए और अपने काम पर फोकस करें। क्योंकि आपकी कामयाबी आपके आलोचकों का मुँह अपने आप बंद कर देती है।
दोस्तों इस पोस्ट के बारे में आपकी क्या राय है मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और मुझे फॉलो जरूर करें, धन्यवाद्।
No comments:
Post a Comment