सलमान के फैन का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, मुलाकात न करने पर दी पिता सलीम को जान से मारने की धमकी।

सलमान खाननमस्कार दोस्तों,

दोस्तों, बॉलीवुड के रॉबिनहुड सलमान खान का नाम एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। पर इस बार सलमान खान अपनी वजह से चर्चा में नही हैं, उनकी इस चर्चा का कारण है उनका ही एक फैन। सलमान खान का यह फैन उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का रहने वाला है। सलमान का यह फैन काफी समय से उनके एक करीबी कर्मचारी को फोन करके सलमान से मुलाकात करने की ज़िद्द कर उन्हें परेशान कर रहा था। सलमान के इस फैन का नाम शेरू है और यह काफी समय से सलमान के करीबियों को फोन कर उनसे मिलने की इच्छा जाहिर कर रहा था।

सलमान के इस फैन ने सलमान के पिता सलीम खान को भी फोन किया था, सलीम से फोन पर हुई बातचीत के दौरान उसने खुद को छोटा शकील का आदमी बताया और अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन का दर दिखते हुए इसने सलमान के पिता से सलमान खान के नंबर की मांग की। जब सलीम खान ने नंबर देने से मना किया तब इस शख्स ने सलीम खान को जान से मारने की धमकी दे डाली।

जब सलमान की टीम के एक शख्स ने शेरू की इस ज़िद्द पर सलमान से मुलाकात कराने से मना कर दिया तब इस शख्स ने उसे भी धमकियाँ देना शुरू कर दिया। शेरू ने सलमान की टीम को धमकी देते हुए कहा की यदि उनकी मुलाकात सलमान से नहीं कराइ गई तो इसका बेहद बुरा परिणाम भुगतना पड़ेगा। शेरू द्वारा बार बार  मिल रहे इन धमकियों की वजह से सलमान के टीम के कुछ सदस्यों ने तत्काल ही मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इसकी सुचना देते हुए शेरू के खिलाफ मामला दर्ज़ करा दिया।

सुचना मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आइ और शेरू को पकड़ने के लिए प्रयागराज रवाना हो गई  से शेरू को गिरफ्तार कर लिया गया। शेरू, सलमान से मिलने की उम्मीद में कई बार उनके बांद्रा स्थित घर  गैलेक्सी का भी चक्कर लगा चूका है। शेरू को पुलिस मुंबई लेकर आई और सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। अभी तक इस मामले में सलमान खान की और से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है और वे इस वक़्त अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...