सरकार ने की कपल्स से अपील, देर मत करो बच्चे पैदा करो।



नमस्कार दोस्तों,
जैसा की आप सभी जानते हैं की इस वक़्त दुनिया के आधे से भी अधिक देश बढ़ती हुई जनसँख्या को लेकर काफी चिंतित हैं और बढ़ती हुई आबादी को कंट्रोल करने के लिए वहां की सरकारें हर साल कुछ नए व सख्त नियम अपने देश में लागू करती हैं। उन्ही जनसँख्या विस्फोट वाले देशों में से दो मुख्य देश हैं भारत और चाइना।  हम आबादी के मामले में चाइना से कुछ ही कम हैं और साल 2050 तक चाइना से आगे भी निकलने वाले हैं।

दोस्तों बढ़ती आबादी वाले इन देशों ने पापुलेशन कंट्रोल करने के लिए अपने देश में कुछ बहोत ही शख्त नियम बना रखे हैं। जैसे की दो से अधिक बच्चे वाले परिवारों को सरकारी सुविधाओं के लिए अपात्र घोषित करना , सरकारी नौकरी एवं अन्य सरकारी सेवाओं से महरूम रखना इत्यादि।  पर ऐसे में यदि आपको यह कहा जाए की एक देश ऐसा है जहां के नागरिकों को एक से अधिक शादी व बच्चे पैदा करने पर वहां की सरकार उन्हें विशेष सुविधाएँ मुहैया कराती हैं तो शायद आप मेरी इस बात पर यकीं नहीं करेंगे। तो दोस्तों आइये जानते हैं ऐसे ही एक देश के बारे में.... .... ....

दुनिया भर के  अनेकों देश जहां बढ़ती आबादी की समस्या से जूझ रहे हैं वहीँ एक देश ऐसा भी है जिसकी आबादी  बहोत तेज़ी से घट रही है। सर्बिया एक ऐसा देश है जिसकी आबादी घटते घटते  70 लाख ही शेष रह गई है और अभी भी इस देश की आबादी बड़ी तेज़ी से घट रही है।
हाल ही में सर्बिया की सरकार ने अपने देश की आबादी बढ़ाने के लिए  एक नया नारा शुरू किया है : देरी मत करो  बच्चे पैदा करो ! और एक अन्य दूसरा नारा है  चलो बच्चों की किलकारियां सुनें। सरकार की इन नारों को सुनकर महिलाओं का कहना है की उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए एक बेहतर सहयोग की जरुरत है न की केवल प्रेरणादायक शब्द।

सर्बिया के अधिकतर नागरिक देश छोड़कर जा रहे हैं और यहां की जन्म दर भी बड़ी तेज़ी से कम हो रही है।  इस देश में औसतन हर दो परिवार में तीन बच्चे हैं जो की यूरोपीय देश में सबसे कम है।  और इससे सर्बिया की आबादी गिरकर 70 लाख में पहुंच गई है। संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है की साल 2050 तक सर्बिया की आबादी और 15 प्रतिशत गिर सकती है।

आबादी के कमी की समस्या को देखते हुए सर्बिया की सरकार हर साल देश के कपल्स को बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्शाहित करने हेतु कुछ न कुछ नई योजना लागु करती है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...