# अवार्ड देने आये बच्चे को गोद में उठाकर शिखर ने जाहिर की अपने जीत की खुसी #




नमस्कार दोस्तों ,

  दोस्तों, भारतीय क्रिकेट के सबसे दमदार ओपनिंग बैट्समैन में से एक शिखर धवन अपने बिंदास अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनका कुछ ऐसा ही अंदाज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तब नज़र आया जब शिखर को 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड लेने के लिए मंच पर बुलाया गया। उन्हें यह अवॉर्ड देने के लिए एक बच्चे (मस्कट) को बुलाया गया, जिसे शिखर धवन ने मंच पर पहुंचते ही गोद में उठा लिया। इसका विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, उनके इस फनी अंदाज के पीछे उनका बेहतर प्रदर्शन और भारत की शानदार जीत मुख्य वजह रही और शिखर ने अपने इस चुलबुले अंदाज़ में व्यक्त किया। 

शिखर ने जैसे ही बच्चे को गोद में उठाया फैंस ने जोरदार ढंग से चियर किया। शिखर धवन ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज की दो पारियों में एक अर्धशतक सहित कुल 117 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 58.50 और स्ट्राइक रेट 182.81 का रहा। आपको यह बता दें कि तीसरे मैच में उन्होंने 41 रनों की जोरदार पारी खेली, जिसकी बदौलत भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से  हराने में कामयाबी मिली। 

अवॉर्ड लेने के दौरान उन्होंने कहा कि यहां ऑस्ट्रेलिया में इतने भारतीय फैंस को देखकर खुशी हो रही है। उम्मीद है कि वे टेस्ट और वनडे सीरीज के दौरान भी इसी तरह टीम इंडिया का उत्साहवर्धन करेंगे । मैं भी कोशिश करूंगा इससे भी बेहतर खेलकर आपको और भी अधिक मनोरंजन कर सकूँ और आपको खुश कर सकूँ।  

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...