नमस्कार दोस्तों,
गोधरा गुजरात के पंचमहाल जिले में रामपुर गांव के पास से होकर बहने वाली पानम नदी के किनारे प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खुलवाए गए खातों से जुड़े 350 से अधिक बैंक एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि पानम नदी के किनारे खेल रहे बच्चों से मिली सूचना पर ये कार्ड बरामद किए गए। इन पर जनधन योजना का प्रतीक चिन्ह बना हुआ है और इनपर खाताधारकों के नाम भी हैं। जानकारी मिलते ही स्थानीय बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
नदी के किनारे पड़े मिले एटीएम कार्ड
गुरुवार को बैंक खुलने के बाद ही पता चल पायेगा कि कार्ड किन-किन लाभार्थियों के नाम से हैं और इसे नदी के किनारे क्यों फेंका गया? पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। रामपुर गांव में पानम नदी के किनारे फेंके गए बैंक एटीएम कार्ड को पुलिस ने बरामद किया।
स्टेट बैंक के 300 से ज्यादा एटीएम कार्ड जब्त हुए हैं
बुधवार को यहां की पानम नदी से 350 से अधिक बैंक एटीएम कार्ड जब्त हुए हैं। ये सभी एटीएम कार्ड स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के हैं। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
पाठकों से मेरा निवेदन है की आप सभी मुझे सब्सक्राइब करना न भूलें। धन्यवाद्.
No comments:
Post a Comment