बॉलीवुड सैड न्यूज़ : ऐस ऑफ़ स्पेस कंटेस्टेंट डेनिश ज़ेहेन की कार दुर्घटना में हुई मौत।


नमस्कार दोस्तों,

एम् टीवी पर प्रसारित होनेवाला,  विकाश गुप्ता कृत रियलिटी शो ऐस ऑफ़ स्पेस ( ace of space ) के हाल ही में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट दानिश जेहन की आज सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। दानिश जेहन एक लोकप्रिय यूटूबेर और ब्लॉगर थे। आपको बता दें की दानिश जेहन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते थे और बहोत लोकप्रिय थे। आप उनकी लोकप्रियता का अनज़ा इसी बात से लगा सकते है की  उनके इंस्टाग्राम पर 891k फोल्लोवेर्स थे। 

Image result for danish zehen

दानिश के मौत की यह खबर उनके फैंस के लिए तो दुखद है ही साथ ही ऐस ऑफ़ स्पेस के होस्ट विकाश गुप्ता को भी इस खबर ने हिला कर रख दिया है। इस खबर के मिले ही विकाश गुप्ता ( vikash gupta  ) ने दिल को भावुक कर देने वाला संदेश लिखा है। विकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर दानिश का एक तस्वीर पोस्ट किया है जिसके कैप्शन पर लिखा है, 'दानिश तू हमेसा जहन में रहेगा। मैं बाकी के हाउस गेस्ट्स से यह कैसे कहूं कि अब तुम नहीं लौट रहे। तुम ऐस ऑफ़ स्पेस के कलर्ड हेयर किंग #coolestbdboi हो। जब मैंने तुम्हे पड़े हुए देखा तो तुम बच्चे की तरह दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे की तुम अब बस उठने ही वाले हो। तुम काफी दूर चले गए पर तुम हमेशा मेरे जहन #zehan में रहोगे। यह शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'

Image result for danish zehen


दोस्तों जाते जाते  इस न्यूज़ को फॉलो/सब्सक्राइब करना न भूलें, धन्यवाद्. 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

cg news today

यहाँ छत्तीसगढ़ की आज की दस प्रमुख खबरें हैं: नक्सलवाद को समाप्त करने की प्रतिबद्धता: छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलव...