नमस्कार दोस्तों,
एम् टीवी पर प्रसारित होनेवाला, विकाश गुप्ता कृत रियलिटी शो ऐस ऑफ़ स्पेस ( ace of space ) के हाल ही में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट दानिश जेहन की आज सुबह एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। दानिश जेहन एक लोकप्रिय यूटूबेर और ब्लॉगर थे। आपको बता दें की दानिश जेहन सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहते थे और बहोत लोकप्रिय थे। आप उनकी लोकप्रियता का अनज़ा इसी बात से लगा सकते है की उनके इंस्टाग्राम पर 891k फोल्लोवेर्स थे।

दानिश के मौत की यह खबर उनके फैंस के लिए तो दुखद है ही साथ ही ऐस ऑफ़ स्पेस के होस्ट विकाश गुप्ता को भी इस खबर ने हिला कर रख दिया है। इस खबर के मिले ही विकाश गुप्ता ( vikash gupta ) ने दिल को भावुक कर देने वाला संदेश लिखा है। विकाश ने अपने इंस्टाग्राम पर दानिश का एक तस्वीर पोस्ट किया है जिसके कैप्शन पर लिखा है, 'दानिश तू हमेसा जहन में रहेगा। मैं बाकी के हाउस गेस्ट्स से यह कैसे कहूं कि अब तुम नहीं लौट रहे। तुम ऐस ऑफ़ स्पेस के कलर्ड हेयर किंग #coolestbdboi हो। जब मैंने तुम्हे पड़े हुए देखा तो तुम बच्चे की तरह दिख रहे थे और ऐसा लग रहा था जैसे की तुम अब बस उठने ही वाले हो। तुम काफी दूर चले गए पर तुम हमेशा मेरे जहन #zehan में रहोगे। यह शब्द सिखाने के लिए तुम्हारा शुक्रिया।'

दोस्तों जाते जाते इस न्यूज़ को फॉलो/सब्सक्राइब करना न भूलें, धन्यवाद्.
No comments:
Post a Comment