नमस्कार दोस्तों,
ओडिशा के भुवनेश्वर में विश्वकप हॉकी प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरेमनी में किंग खान पहुंचे और हॉकी लेकर खेल के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
कलिंग सेना संगठन ने फिल्म अभिनेता किंग खान याने की शाहरुख खान पर काली स्याही फेंक कर विरोध जताने की अपनी धमकी क वापस लेते हुए कहा है की वो देश और अपने राज्य की छबि और प्रतिष्ठा को ध्यान में रखते हुए अपना विरोध वापस ले रहे हैं। इस घोषणा के बाद ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित हॉकी विश्वकप प्रतियोगिता की ओपनिंग सेरिमनी में किंगखान पहुंचे और हॉकी लेकर इस खेल के प्रति अपने प्यार और सम्मान को व्यक्त किया.
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के विशेष आग्रह पर शाहरुख, हॉकी विश्वकप के लिए भुवनेश्वर पहुंचे हैं. इस समारोह में माधुरी दीक्षित ने भी परफॉर्म किया। संगीतकार ए आर रहमान भी यहां इस समारोह में मौजूद थे।
कलिंगा सेना ने यह आरोप लगाया था कि साल 2001 में शाहरुख़ खान ने अपनी फिल्म असोका के जरिये ओडिशा का अपमान किया था और इसी कारण वो किंग खान पर काली स्याही फेंक कर और काले झंडे दिखा कर शाहरुख का विरोध करेंगे। लेकिन आज कलिंग सेना के अध्यक्ष हेमंत रथ ने बताया कि हॉकी इंडिया के प्रमुख मोहम्मद मुश्ताक अहमद और ओडिशा सरकार के आग्रह के बाद अपना विरोध वापस ले लिया है। दुनिया भर के खिलाड़ी भारत में आ रहे हैं और हम नहीं चाहते कि ऐसे प्रसंग से देश और ओडिशा का नाम ख़राब हो।
No comments:
Post a Comment